Posts

भारत के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल को याद करने का तरीका

Image
दोस्तो आज की पोस्ट में हम भारत के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल को याद रखना को सीखेगे दोस्तों इसे सीखना एक कठिन कार्य है लेकिन मै जो आपके लिए Trick लाया हु उससे आप 1 मिनट में ही आप इसे याद कर लेगे ! तो चलिए सीखते है याद करने के तरीके को   1. डाँ राजेन्द्र प्रसाद  कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962  तक। डाँ राजेन्द्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति  तथा सर्वाधिक समय 12 वर्ष तक भारत के राष्ट्रपति रहे। डाँ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे। 1962 में इन्हें भारत रत्न दिया गया था। 2. डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक । डाँ राधाकृष्णन भारत के पहले उप- राष्ट्रपति थे जो बाद भारत के राष्ट्रपति बने। डाँ राधाकृष्णन को 1954 में भारत रत्न दिया गया था। 3. डाँ जाकिर हुसैन कार्यकाल 13 मई 1967 से  3 मई 1969 तक। डाँ जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे । इनकी मृत्यु पद पर रहते हुए हुई थी । इनकी मृत्यु के बाद तात्कालिक उपराष्ट्रपति वी. वी गिरि को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था । वी वी. गिरी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने

भारत के राष्ट्रपतियों को क्रम से याद करने का तरीका

Image
दोस्तो आज की पोस्ट में हम भारत के राष्ट्रपतियों को क्रम से याद रखना को सीखेगे दोस्तों इसे सीखना एक कठिन कार्य है लेकिन मै जो आपके लिए Trick लाया हु उससे आप 1 मिनट में ही आप इसे याद कर लेगे ! तो चलिए सीखते है याद करने के तरीके को     GK Trick – ” राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में , तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की “ राजू – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) राधा – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) जाकर – डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain) गिरी – वाराहगिरि वेंकट गिरि (Varahgiri Venkat Giri) फखरूद्दीन –  फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed) रेड्डी  –  नीलम संजीवा रेड्डी (Nilam Sanjeeva Reddy) जेल – ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh) रमा –  रमाशंकर वेंकट रमण (R. Venkat Raman) शंकर – डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma) नारायण  – के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan) कलम  – डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam) प्रतिभा  –  प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Pat